द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग के चौपारण में दनुआ घाटी फिर सड़क हादसा हुआ है। दरअसल महुदी मोड़ के पास सोमवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक घंटों केबिन में फंसा रहा। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण थाना प्रभारी के वाहन से उसे अस्पताल ले जाया गया। चालक की हालत गंभीर है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है।