logo

रांची में 27 जुलाई से होने जा रही है सेना भर्ती रैली, अभ्यार्थी ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड 

army_hh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रांची के खेलगांव में इसका आयोजन किया गया है। ऐसे में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 09 जुलाई 2024 को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए थे। उम्मीदवार ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपने पंजीकृत खाते से भी रैली एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि और समय पर ही अभ्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।


एडमिड कार्ड लाना है अनिवार्य
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर रैली के लिए रिपोर्ट करने की तिथि और समय दर्ज है। साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड प्रस्तुत किए बिना किसी भी उम्मीदवार को रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


लाने होंगे यह मुख्य दस्तावेज
सभी उम्मीदवारों (अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और ट्रेड्समैन 8वीं) को फरवरी 2024 में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार दस्तावेज लाने होंगे।

Tags - JharkhandJharkhand newsarmy recruitment rallyRanchi Sports Village