logo

आशा किरण बारला ने बढ़ाया झारखंड का मान : 800 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

2111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई में आयोजित फेडरेशन कप जूनियर (U 20) की 800 मीटर रेस में झारखंड की बेटी आशा किरण बारला ने स्वर्ण जीता। भाटिया एथलीट अकादमी बोकारो थर्मल की आशा किरण बारला ने गोल्ड मेडल जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में गुजरात की लक्षिता विनोद पेडिला, मणिपुर की हुइड्रोम भूमेश्वरी, यूपी की विनीता गुर्जर, दिल्ली की रूही बोहरा, उड़ीसा की लक्ष्मी प्रिया, दिल्ली की अंजली और उत्तरखंड की अनीसा ने भाग लिया था। मगर इनको पछाड़ते हुए आशा ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। उनकी इस जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कई कंपीटिशन में दिखा चुकी हैं दमखम
आशा किरण कई टूर्नामेंट में अपना दमखम चुकी हैं। इसी वर्ष फरवरी में खेलो इंडिया यूथ नेशनल चैंपियनशिप में 1500 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीती थी। मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 1500 मीटर की दौड़ आशा ने महज 4 मिनट 43 सेकंड में पूरी की थी। वहीं, पिछले वर्ष 2022 में 15 नवंबर को असम के गुवाहाटी में 37वां नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर की दौड़ में भी आशा गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT