logo

झारखंड के आशुतोष आनंद की बड़ी उपलब्धि, UPSC सीएपीएफ में 85वां रैंक; विधायक सरयू राय ने दी बधाई

upsc_saryu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) ने 5 जुलाइ को CAPF का रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में बिरसानगर के आशुतोष आनंद को पूरे देश में 85वां रैंक हासिल किया है। आशुतोष आनंद को 600 अंकों की परीक्षा में 338 अंक हासिल हुआ है। वहीं उसे इंटरव्यू में 150 अंकों में से 126 अंक हासिल हुआ। इस सफलता से आशुतोष समेत उसके माता-पिता व बस्ती के लोगों में उत्साह है। बता दें कि कुल 359 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। 


केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की
आशुतोष ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की। इसके बाद बेंगलुरु के ही आचार्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। दो साल तक एक आइटी कंपनी में काम करने के बाद उसे यह सफलता हासिल हुई है। आशुतोष ने बताया कि उन्हें पारा मिलिट्री फोर्स में अधिकारी बनना है। 


सरयू राय ने आशुतोष आनंद को दी बधाई
इस सफलता की जानकारी मिलने के बाद विधायक सरयू राय भी आशुतोष आनंद के घर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आशुतोष को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के होनहार युवा से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है।

Tags - UPSCUPSC newsUPSC CAPFUPSC CAPF resultAshutosh AnandJharkhand news