logo

20 हजार रिश्वत लेते धराए ASI, इस जिले में ACB की बड़ी कार्रवाई

acb_asi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ACB की टीम ने पलामू में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने  लातेहार जिला के बारियातु थाना के ASI को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई का नाम धीरेंद्र कुमार है। जानकारी के अनुसार एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर ASI ने 3 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी दिये गये आवेदन में बताया था कि विगत कुछ दिनों से बरियातु थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बारियातु थाना में अफीम रखने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

धमकी देकर 3 लाख रूपये की मांग करने लगा

शिकायत में कहा गया है कि इस मामले में शिकायतकर्ता का भतीजा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ दिनों के बाद बरियातू थाना के पदाधिकारी इसी कांड में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रूपये की मांग करने लगा। हालांकि शिकायतकर्ता इंकार कर दिया। परन्तु बरियातू थाना के पदाधिकारी बराबर पैसे के लिए दबाव बनाता रहा। पलामू एसीबी ने दिये गये आवेदन का सत्यापन कराया तो सत्य पाया गया। इसके बाद पलामू एसीबी थाना (काण्ड सं0-06/2024) में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी एएसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह को 20,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Tags - JharkhandJharkhand newslateharlatehar news