logo

आंदोलन खत्म करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, इन बिंदुओं पर विधायकों से वार्ता में बनी सहमति

assistant_police_men.jpg

द फॉलोअप डेस्क
22 दिन से धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी अपना धरना खत्म करेंगे। पुलिस कर्मियों के साथ हुई विधायकों की बैठक सफल रही। 6 घंटे तक चली वार्ता के दौरान मानदेय में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी पर सहमति बनी। इसके साथ ही 1 साल का अवधि विस्तार पर सहमति बन गई है। होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली पर रिजर्वेशन पर भी सहमति बनी है। विधायकों की ओर से कहा है कि कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। बता दें कि सहायक पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा से पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो, विधायक सुदिव्य कुमार, सुखराम उरांव, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी और सीपीआई माले के विधायक विनोद कुमार सिंह शामिल थे।
 


इन बिंदुओं पर बनी सहमति

  • मानदेय में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी पर सहमति
  •  1 साल का अवधि विस्तार पर बनी सहमति 
  • होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली में पर रिजर्वेशन पर भी सहमति 
  • सिपाही के तर्ज पर मिलेगी छुट्टी 
  • सिपाही की तरह सालाना 4 हजार रुपए भत्ता मिलेगा 
     
Tags - JharkhandJharkhand local newsसहायक पुलिसकर्मीharkhand governmentHemant soren