द फॉलोअप डेस्क
पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के निमिया मोहल्ले में रहने वाले एक ऑटो ड्राइवर की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है। रविवार को उनका शव पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। रंजीत कुमार शनिवार की दोपहर 3 बजे से लापता था। परिजनों ने पूरी रात उन्हें खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
पिता भी लापता, परिवार को पहले से मिल रही थी धमकी
रंजीत के पिता भी पिछले 4 दिन से लापता हैं। रंजीत की पत्नी का कहना है कि उनका परिवार एक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद में फंसा हुआ है और उन्हें पहले भी हत्या की धमकी मिल चुकी थी। उन्होंने आशंका जताई है कि इसी विवाद के चलते रंजीत की हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने डालनगंज-रांची मुख्य मार्ग को बिस्फुटा के पास जाम कर दिया। लोगों ने हत्या के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और लापता पिता को खोजने की मांग की। पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि रंजीत की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।