रांचीः
मांडर उपचुनाव को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल और बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने आज मांडर के सोसही आश्रम में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कमल छाप एक नंबर पर है और आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। एक नंबर पर ही बीजेपी को रखे। आप सभी लोग जब मतदान करने जाएं तो बीजेपी के पक्ष में वोट करें।
बीजेपी ही कर सकती है राज्य का विकास
बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कितने साल केंद्र में उनकी शासन रही फिर भी झारखंड अलग राज्य क्यों नहीं बनाए। झारखंड राज्य बनने के बाद जो सड़क पुल पुलिया बनी है वह सिर्फ बीजेपी सरकार की देन है। इससे पहले अब तक किसी भी सरकार ने झारखंड का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक माता को जैसे अपने बच्चों की चिंता होती है ठीक उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी को झारखंड की चिंता है। झारखंड का विकास और झारखंड की तरक्की सिर्फ बीजेपी कर सकती है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री कुजूर के साथ मैं भी खड़ा हूं। क्षेत्र में यह समय नहीं देंगे तो मैं रांची में रहता हूं आप आइएगा विश्वास है कि यह शिकायत का मौका नहीं देंगे।
सोरेन परिवार जमींदार बनते जा रहे हैं
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तब से लेकर रघुवर दास तो आप बताइए किस आदिवासी की जमीन छीनी गई। यह सिर्फ भ्रम फैलाया जाता है कि बीजेपी सत्ता में आएगी तो आप का आदिवासी का जमीन छिना जाएगा लेकिन यह लिखित दस्तावेज और सत्य है कि सोरेन परिवार जमींदार बनते जा रहा से लेकर बोकारो संथाल तक हर जगह जमीन है। उनके नाम पर, पत्नी के नाम पर खुद उद्योग के लिए जमीन लिया गया। साली के नाम पर उपयोग का जमीन लिया गया। इसी तरह प्रेस सलाहकार के नाम पर माइनिंग लीज लिया गया ।अगर एक भी आदिवासी का भला इस सरकार में नहीं हुआ और ना ही होगा इसलिए आप सब से अनुरोध है कि गंगोत्री कुजूर को जीताए ताकि एक साफ और स्वच्छ छवि का जनप्रतिनिधि आप का प्रतिनिधित्व करें इस कार्यक्रम में कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की