logo

बीजेपी के स्थापना दिवस पर बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं, पार्टी की उपलब्धियां बताईं 

babulal33.jpg

रांची
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर पार्टी की वैचारिक नींव और अब तक की उपलब्धियों को याद किया। मरांडी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी सहित उन सभी महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्रभक्ति की भावना से भाजपा की आधारशिला रखी और करोड़ों कार्यकर्ताओं को एकजुट कर एक सशक्त संगठन खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अंत्योदय के सिद्धांत को अपनाते हुए गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, और उन्हें ज़मीन तक पहुंचाया।


मरांडी ने राम मंदिर आंदोलन, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण जैसे मुद्दों पर पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया। अपने संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest