logo

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने जलाया दीप, लोगों से की ये अपील 

marandi.jpeg

रांची 
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि आज देश में एक नये अध्याय की शुरुआत हुई है। हमसब इसके साक्षी बने हैं, ये सौभाग्य की बात है। कहा कि इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी शुभकामना के पात्र हैं। कहा, राम मंदिर के निर्माण का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया जाना चाहिये। कहा, पीएम मोदी ने संतों के 3 दिन के उपवास के आग्रह के बदले 11 दिन का उपवास रखा। ये उनके भक्ति भाव को दर्शाता है। कहा कि आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर मरांडी ने अपने आवास में दीप प्रज्वलित किया। 

श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा की प्रशंसा की 

मरांडी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा करना अलग से रेखांकित करनेवाला क्षण है। मजदूरों को सम्मानित करना श्रमिक वर्ग के प्रति प्रधानमंत्री के आदर भाव को दर्शाता है। कहा कि पीएम मोदी में यही खास बात है, वे इतने बड़े समारोह में भी श्रमिक वर्ग का सम्मान करना नहीं भूले। मरांडी ने आज के पावन अवसर पर लोगों से अपने-अपने घरों में दीया जलाने की अपील की है।