logo

बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर कसा तंज, कहा- बिना नियुक्ति दिए 2 लाख से अधिक रिक्त पद गायब 

BABULALALALLAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर प्रहार किया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में एक अनोखा घोटाला सामने आया है। कहा कि तरह-तरह के भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों की संख्या में बड़ा घोटाला कर दिया है। 

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पिछलो 2 सालों में रिक्त पदों की संख्या 4.66 लाख से घटकर महज 1.56 लाख रह गई है। यानी बिना कोई परीक्षा कराए राज्य सरकार युवाओं की 2 लाख 6 हजार की नौकरी खा गई। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के प्रति कितनी गंभीर हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना नियुक्ति दिए ही 2 लाख से अधिक रिक्त पद गायब हो गए। कहा कि इस अनूठे घोटाले का जवाब न तो राज्य सरकार के पास है न तो अधिकारियों के पास। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस तरह झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ न खेले। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Babulal Marandi Government of Jharkhand