logo

प्राचार्य हत्याकांड मामले में बाबूलाल ने सरकार पर उठाए सवाल, कहा- अपराधी फिर दिखा गये ठेंगा

BABULALM1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गोड्डा के मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज बसंतराय गोड्डा के प्राचार्य डॉक्टर नज़ीरुद्दीन की अपराधियों ने हत्या कर दी है। इसे लेकर अब विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। इस घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने इस सरकार की विधि व्यवस्था ठेंगा दिखाया, सरकार असंवेदशील हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना भड़ास निकाला है और कहा है कि  "एक बार फिर अपराधियों ने झारखंड की विधि व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कल शाम हथियार के बल पर अपहरण किए गए गोड्डा जिला के बसंतराय कॉलेज के प्राचार्य डा. नजीरूद्दीन की हत्या कर दी। गोड्डा पुलिस की निष्क्रियता से प्राचार्य को नहीं बचाया जा सका। आज अहले सुबह उनका शव महगामा दियाजोरी के बीच पाया गया। ट्रक चालकों से हाईटेक वसूली करने वाली राज्य की पुलिस अगर इस मामले में भी गंभीरता दिखाई होती तो शायद राज्य के माथे पर यह धब्बा नहीं लगता। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में यह संवेदनशीलता रहे तब तो!" 


इरफान अंसारी ने भी की जांच की मांग
इधर जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि गोड्डा के मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज बसंतराय गोड्डा के प्राचार्य डॉक्टर नज़ीरुद्दीन साहब के साथ जो घटना हुई उससे मैं काफी मर्माहत हूं। यह शिक्षा जगत के लिये बहुत बड़ी क्षति है। इनकी हत्या ने गोड्डा जिला प्रशासन की सारी पोल खोल दी है। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करता हूं। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार वालों के साथ खड़ा हूं। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N