logo

बाबूलाल ने राज्य सरकार को लिया निशाने पर, कहा- अब तक नहीं जारी हुआ JPSC और JSSC का नियुक्ति कैलेंडर

BABULAL32.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार पर तंज किया है। इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “सीएम ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पहले JPSC और JSSC परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने का घोषणा की थी। लेकिन साल का अंतिम दिन भी बीतने को है, अब तक परीक्षा परिणाम या कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए।”

बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि झारखंड में बेरोजगारी आसमान छू रही है। बेरोजगारी कम करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की गई थी। लेकिन यह योजना केवल कागज़ों पर ही सीमित रह गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में, गिरिडीह जिले के 416 लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया, लेकिन एक भी व्यक्ति को ऋण स्वीकृत नहीं हुआ। 

बाबूलाल ने पोस्ट में कहा है कि सिर्फ कागज़ी घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरता। वादे करना आसान है, लेकिन असली चुनौती उन्हें धरातल पर लागू करना है। साथ ही उन्होंने सरकार से कहा कि राज्य के लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। अपनी घोषणाओं को कागज़ों से बाहर निकालकर रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित करिए।

Tags - Babulal Marandi State Government JPSC & JSSC Competitive Exams Unemployment Jharkhand News