logo

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा एक्शन, रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाया

DIC.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, जो रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने लिया है। डॉ. अंसारी ने बताया कि डॉ. राजकुमार को प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी आदेशों की अनदेखी के चलते हटाया गया है। उन्होंने कहा कि रिम्स निदेशक ने विभाग और शासी परिषद की ओर से दिए गए कई जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया। 

सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है किरिम्स अधिनियम 2002 के तहत तय किए गए लक्ष्यों को डॉ. राजकुमार पूरा नहीं कर सके। इसलिए उन्हें नियम-9(vi) के तहत हटाया गया है। हालांकि सरकार ने उन्हें 3 महीने का वेतन और भत्ता भी देने का आदेश दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के बाद लिया गया है। 
बता दें कि डॉ. राजकुमार को 31 जनवरी 2024 को रिम्स निदेशक के रूप में 3 साल के लिए नियुक्त किया गया था। वहीं डॉ. राजकुमार ने मीडिया से फोन पर कहा कि उन्हें पत्र मिला है जिसमें पद से हटाने की बात कही गई है। फिलहाल वे दिल्ली में हैं और उन्हें हटाने का सही कारण नहीं बताया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हाल ही में हुई जीबी मीटिंग में विभाग की कामकाज की समीक्षा की गई, जिसमें रिम्स निदेशक की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे। उन्होंने बताया कि निदेशक ने आदेशों की अनदेखी की, विभागीय कामों को जानबूझकर लटकाया और जिम्मेदारियों से भागते रहे। इन्हीं सब कारणों से उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया गया।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Health Minister Irfan Ansari RIMS RIMS Director Dr. Rajkumar