logo

BJP के बड़े से छोटे नेता प्रचार करने आए पर किसी ने झारखंड के हक की बात नहीं की- हेमंत सोरेन 

HEMANTSINGLE6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की 38 सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। यहां उन्होंने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े से छोटे नेता प्रचार करने आए और गए पर किसी ने झारखंड के हक, यहां के बच्चों के भविष्य निधि, बुजुर्गों के सहारे, झारखंडियों के सुरक्षा की गारंटी की बात नहीं की। 

उन्होंने कहा हमारे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास, आदिवासी कल्याण, दलित और अल्पसंख्यक विकास, बुजुर्गों का सामाजिक सुरक्षा,  युवाओं का भत्ता समेत नए फ़्लाइओवर निर्माण, नए स्कूल - कॉलेज, मेट्रो रेल सभी के काम आते पर केंद्र इस पर कुंडली मार कर बैठी है। कहा हमारे ₹1.36 लाख करोड़ केंद्र सरकार को देना है, पर भाजपा नहीं चाहती है की यह पैसे झारखंड आए, झारखंडियों के विकास के काम आयें, पर हम अपना हक़ लेकर रहेंगे। 


 

Tags - Jharkhand Assembly Elections Final Phase Voting Chief Minister Hemant Soren BJP