logo

आदित्यपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार

4756547.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने  छापेमारी कर एक बस्ती से ब्राउन शुगर के साथ 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रहीमा खातून, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा और शाहिदा खातून उर्फ मुन्नू के रूप में की गई है। इनके पास से जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 7 लाख रूपये आंकी गई है। बता दें कि पुलिस गिरफ्तार महिलाओं के पास से कुल 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की थी।  इस मामले का खुलासा शनिवार को SP मुकेश कुमार लुनायत ने किया।गिरफ्तार रहीमा खातून का पति जा चुका है जेल
बता दें कि SP के मुताबिक, गिरफ्तार रहीमा खातून पहले भी जेल जा चुके सद्दाम हुसैन की पत्नी है। यह छापेमारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी। इस मामले में सूचना मिली थी कि मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की बिक्री फिर से शुरू हो गई है। इसी के आधार पर छापेमारी की गई। इसमें तलाशी के दौरान रहीमा के पास से 20.37 ग्राम, नाजमुन निशा के पास से 6.35 ग्राम और शाहिदा के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले की जानकारी देते हुए SP ने बताया कि आरोपियों पर मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PIT NDPS) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के तहत आरोपियों को जेल में ही रखा जाता है और जमानत मिलने पर भी वे बाहर नहीं आ सकते हैं। बता दें कि यह कार्रवाई जिले में पहले भी 4 ड्रग्स पैडलर के खिलाफ हो चुकी है। इस अभियान से क्षेत्र में ड्रग्स के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।

Tags - Jamshedpur News Seraikela-Kharsawan Brown Sugar seized Worth Rs 7 lakh 3 Women arrested Jharkhand News