द फॉलोअप डेस्क
रांची में बीजेपी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी के दौरान एक बाइक में आग लग गई। रघुवर दास के स्वागत के दौरान कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक में आग लग गयी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सभी लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद वहां ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बोरी से आग बुझाने की कोशिश की। वहीं एक व्यक्ति पानी का जार लेकर आया और जलती बाईक पर डाल दिया। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।