logo

रेप केस में युवती को धमकाना सिपाही को पड़ा भारी, मांग भर कर करनी पड़ी शादी 

shadiiiii.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लखनऊ में तैनात एक सिपाही ने प्रेम संबंधों के दौरान एक युवती से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब युवती ने उससे शादी की बात की, तो सिपाही ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने मैनपुरी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पर सिपाही ने युवती पर दबाव बनाकर मुकदमा वापस लेने की कोशिश की, लेकिन युवती ने डायल 112 से पुलिस को बुलाकर उसकी मंशा को विफल कर दिया। दोनों को कोतवाली लाया गया, जहां सिपाही ने शादी के लिए हामी भर दी।
ग्राम पुसैना की रहने वाली सौम्या और सिपाही अनुराग के बीच तीन साल पहले प्रेम संबंध शुरू हुए थे। युवती का आरोप है कि सिपाही ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने 2023 में मैनपुरी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। सिपाही ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया कि वह मामला वापस ले, और गुरुवार को वह युवती के घर पहुंचकर उसे धमकाने लगा।
युवती ने इस बीच डायल 112 की मदद ली और पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई, जहां सिपाही ने खुद को फंसता देख शादी के लिए स्वीकार कर लिया। युवती ने भी मुकदमा वापस लेने की सहमति दे दी। इसके बाद दोनों पक्षों ने शीतला माता मंदिर में विवाह की प्रक्रिया शुरू कर दी। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिपाही ने युवती की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने सात फेरे लिए।
इस पूरी घटना में संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राही और कुछ अधिवक्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के बीच समझौता हुआ और शादी की रस्में पूरी की गईं। इसके अलावा, युवती और सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही अपनी वर्दी में युवती के साथ नाचते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने अब इस मामले में कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू करने की बात की है।

Tags - Latestnewsuppostupnewsmarriagesipahicase