रांची
राजद झारखंड प्रदेश के महासचिव व मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने आज एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रवाद की आड़ में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिनके मंत्री सेना की महिला अधिकारी का अपमान करते हैं, उन्हें तिरंगा यात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है।
यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। "कर्नल कुरैशी को 'पाकिस्तानी आतंकियों की बहन' कहने वाला मंत्री न सिर्फ महिलाओं का, बल्कि सेना और देश का भी अपमान कर रहा है," उन्होंने कहा।
राजद ने मांग की है कि विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। यादव ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी जान जोखिम में डालकर आतंकियों का सफाया किया और सकुशल लौटकर भारत की नारी शक्ति का परचम लहराया है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना देश का गौरव है, उसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विपक्षी दल आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट हैं, लेकिन बीजेपी को चाहिए कि वह देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की बजाय उसे मज़बूत करे।”
राजद नेता ने यह भी कहा कि अगर भाजपा इसी तरह राष्ट्रवाद का राजनीतिक इस्तेमाल करती रही, तो पहलवान में हुई आतंकी घटना की जवाबदेही को लेकर उस पर कई गंभीर सवाल उठ सकते हैं।