logo

हेमंत-अडाणी की मुलाकात पर भाजपा ने कसा तंज

adani-bjp_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच हुई लगभग दो घंटे की मुलाकात पर झारखंड प्रदेश भाजपा ने एटिडेड फोटो के माध्यम से तंज कसा है। सोशल मीडिया पर प्रदेश भाजपा ने एक तस्वीर डाली है। उसका कैप्शन धोखेबाज हेमंत दिया गया है। एडिटेड फोटो में गौतम अडाणी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिए गए गुलदस्ते वाली तस्वीर को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाथ में दिखाया गया है। राहुल गांधी उस तस्वीर को लिए आम जनता को दिखा रहे हैं। तंज यह है कि गौतम अडाणी का हर मौके पर विरोध करनेवाले राहुल गांधी आज हेमंत सोरेन और गौतम अडाणी का तस्वीर लिए घूम रहे हैं।


 

Tags - hemant-adani jharkhand newsrahul gandhi