logo

घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का काम करती है बीजेपी : हेमंत सोरेन

cm181.jpg

रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग अब संवैधानिक संस्थान नहीं है वो अब बीजेपी की संस्था हो गई है। हम चुनौती देकर कहते है कि आज चुनाव कराओ कल झाड़ू- पोछा मारकर इनको गुजरात भेज देंगे। ये लोग गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोंगो को लाकर आदिवासी-दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक के उपर जहर बोने का काम, एक दूसरे से लड़ाने का काम करते हैं। समाज तो छोड़िये ये लोग घर फोड़ने और पार्टी तोड़ने का काम करते हैं। झारखंड के पूर्व सीएम और हेमंत सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की खबरों के बीच हेमंत सोरेन ने गोड्डा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के बीच बिना चंपाई सोरेन का नाम लिये हुए बीजेपी और चंपाई सोरेन पर निशाना साधा। 


हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी बहुत जल्द चुनाव की घंटी राज्य में बजने वाली है, ये चुनाव कब होगा इसकी घंटी हमारे विरोधी बीजेपी के पास है। आये दिन कभी इस विधायक को खरीद ली, कभी उस विधायक को खरीद ली, ये लोग करते रहते हैं। सत्ता के लालच में नेताओं को भी इधर-उधर जाने में देरी नहीं लगती है, खैर कोई बात नहीं। हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार 2019 से लगातार जनता के बीच खड़ी है।


 

Tags - Hemant sorenBJPJharkhand News