logo

कोयल नदी में डूबे 11वीं के 3 छात्रों के शव 25 घंटे बाद निकाले गये, NDRF की टीम को मिली सफलता

गुहक.jpg

लोहरदगा
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को 3 स्कूली बच्चे डूब गए थे। घटना के 25 घंटे बाद तीनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। ज्ञात हो की सोमवार को 4 स्कूली बच्चे स्कूल न जाकर कोयल नदी पहुंच गए थे, जहां नहाने के दौरान 3 बच्चे गहरे पानी में डूब गए। वहीं घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी रही और 25 घंटे बीत जाने के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया गया। डूबने के कारण तीनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक तीनों छात्रों की पहचान नीलकंठ महली, आयुष कुमार और नवनीत भगत के रूप में हुई है। तीनों लोहरदगा के ही रहने वाले थे और विद्या मंदिर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। जिला प्रशासन ने बताया घटना के बाद टीम लगी हुई थी लेकिन सफलता दूसरे दिन मिली। सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Lohardaga News Koel River