द फॉलोअप डेस्कः
बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक,नालंदा में सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। पूरा मामला हिलसा थाना के पश्चिमी बाईपास का है। जहां बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार का 18 वर्षीय बेटे ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद का 18 वर्षीय बेटे , दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का 18 वर्षीय बेटे रोहित कुमार है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए ।
बताया जा रहा है कि, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के ही गयानंदन प्रसाद के बेटे सन्नी कुमार की बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। वहीं, इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह शोक में डूब गया। मृतकों में से एक नवमी, दूसरा दशवीं और तीसरा 12वीं कक्षा का छात्र था, जिनसे परिवार को कई उम्मीदें थीं।
इधर, हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।