logo

हजारीबाग में चतरा के एक और छात्र की मिली लाश, 3 दिन पहले ही मिला था एक शव

ेपीो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग में मंगलवार की देर रात चतरा के एक और छात्र की लाश मिली है। तीन दिन पहले ही चतरा के एक और छात्र की लाश हजारीबाग में ही तालाब से मिली थी। दोनों ही छात्र टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव के रहने वाले थे। मृतक की पहचान श्रवण कुमार के रूप में की गई है। वहीं, सोनू का शव रविवार शाम जबरा पार्क के पास तालाब से बरामद हुआ था। दोनों ही मामले में परिजन हत्या का आरोप लगा पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। श्रवण कुमार हजारीबाग में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा था। वह होली की छुट्टियां मनाकर हाल ही में गांव से हजारीबाग लौटा था। श्रवण के परिजनों ने आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने श्रवण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं दोनों घटनाएं आपस में जुड़े तो नहीं हैं।