द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को कतरास थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जो BCCL कर्मी बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जहानाबाद के रहने वाले शंकर भुईयां के रूप में की गई है, जो BCCL में कार्यरत था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि सुबह शौच के लिए जंगल की ओर जाते वक्त उन्होंने झाड़ी में पड़ा युवक का शव देखा। युवक मुंह के बल झाड़ी में गिरा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक अपने ससुराल गजलीटांड में रहता था। वह मूल रूप से जहानाबाद से ताल्लुक रखता है। हालांकि, अब तक उसके मौत का असल कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।