द फॉलोअप डेस्क
नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर जामताड़ा और चित्तरंजन स्टेशन के बीच मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव अमोय पुलिया और निर्मल महतो चौक के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना पुलिस और चित्तरंजन आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मिहिजाम थाने के एएसआई बृजन राम के अनुसार, यह घटना रेलवे पोल संख्या 239/3 के पास हुई। प्रारंभिक जांच से यह आशंका जताई जा रही है कि महिला रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसे का शिकार हुई। मृतका की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है और वह लाल साड़ी में थी।
पुलिस ने महिला की पहचान के लिए स्थानीय क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और गुमशुदगी के मामलों की जांच भी की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला स्थानीय निवासी थी या अन्यत्र से आई थी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में भी विचार किया जा रहा है।