द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने एक बॉयफ्रेंड पहुंच गया। लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उसकी जमकर पिटाई हुई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना भूली थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर की है। प्रेमिका का कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है क्योंकि अपने पति के साथ वह खुश नहीं है। दरअसल चंद्रपुरा तुरियो बस्ती का रहने वाला युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आजाद नगर पहुंचा था। गर्लफ्रेंड घर में अकेली थी। तभी उसके घरवाले पहुंच गये। घर में युवक को देख हो-हल्ला करने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर युवक की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया
युवक का कहना था कि गर्लफ्रेंड ने ही उसे फोन कर बुलाया था। युवक ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। डेढ़ साल पूर्व युवती की शादी हो गई। इसके बावजूद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। 8 माह पूर्व भी युवक गर्लफ्रेंड के ससुराल आया था उस समय भी वह पकड़ा गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ था। युवक बेरमो में अपना ट्रैक्टर चलाता है। मामला थाना पहुंचने के बाद युवक व युवती के परिजन भी पहुंचे। दोनों के परिजनों का कहना है हमें इन लोगों से अब कोई मतलब नहीं है।