logo

बाबाधाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से करोड़ों की ठगी, जानिए क्या है मामला 

BABADHAM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। "बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस" नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिए देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं से पैसे लिए गए। इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश तब हुआ, जब हैदराबाद से आए 5 श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंचे और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में पूछताछ की। 
कैसे हुआ खुलासा?
श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर बुकिंग की थी और दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वे मंदिर के कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां अपनी बुकिंग की जानकारी दी, जिसे सुनकर मंदिर प्रशासन और अन्य लोग हैरान रह गए। जांच में पता चला कि यह फर्जी वेबसाइट जसीडीह के अमरपुर मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी। मंदिर प्रशासन ने उससे संपर्क किया और पूछताछ के लिए कंट्रोल रूम बुलाया। उसने अपनी पूरी योजना के बारे में जानकारी दी।

वेबसाइट से करोड़ों की ठगी
"बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस" नामक इस वेबसाइट से अब तक 9,117 लोगों ने निबंधन कराया है। प्रति व्यक्ति 5,100 रुपये की दर से शुल्क वसूला गया। इस तरह लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी की गई। मंदिर प्रभारी और एसडीएम रवि कुमार ने इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल वेबसाइट को मेंटेनेंस मोड में डाल दिया गया है। हैदराबाद से आए श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से जुड़े दस्तावेज और लिखित शिकायत मंदिर प्रशासन को दी है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पूजा और दर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की व्यवस्था थी।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Babadham Fake Website Online Puja