logo

कारोबारी का अपहरण, पत्नी ने बिजनेस पार्टनर पर लगाया आरोप

navib1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा को किडनैप कर लिया गया है। किडनैपिंग का आरोप रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे पर लगा है। पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। नवीन की पत्नी साधना पाठक के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। साधना पाठक ने पुलिस को बताया है कि उनके पति 31 अगस्त को दिन के तीन बजे घर से निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे हैं। गुरुवार को नवीन के मोबाइल पर सोमनाथ का फोन आया था। वह बकाया पैसा देने के लिए उन्हें घर पर बुला रहा था। इस बात की जानकारी उनके पति नवीन ने उन्हें दी थी।

 


गाड़ी से बरामद हुआ फोन 
साधना ने अपने बयान में ये भी कहा है कि नवीन को कई लोगों ने जमीन का पैसा दिया था और वह राशि सोमनाथ ने उनसे ले ली थी। लेकिन सोमनाथ किसी को पैसा वापस नहीं कर रहा था। इधर जिन लोगों ने नवीन को पैसा दिया था वह उनको परेशान कर रहे थे। इसी बीच सोमनाथ ने रुपये देने की बात कही और उनको अपने घर बुलाया। साधना ने बताया कि शाम छह बजे तक जब नवीन घर नहीं लौटे तो उसने अपने दो भाइयों को सोमनाथ के घर पर भेजा। उस वक्त सोमनाथ गाड़ी से कहीं जा रहा था। पीछा कर उनके दोनों भाइयों ने नवीन का मोबाइल सोमनाथ की गाड़ी से बरामद किया। दोनों भाईयों ने ही सोमनाथ को पुलिस के हवाले किया। इधर, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रातू थाना प्रभारी ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है। नवीन का कई लोगों के साथ विवाद था, पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच में हम जुटे हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N