द फॉलोअप डेस्कः
रांची प्रेस क्लब में फोटो प्रदर्शनी आयोजित होने जा रही है। रविवार दोपहर 12 बजे शुरू होनेवाली ये प्रदर्शनी कई मायनों में खास है. क्योंकि इसे खींचा है वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश ने. रवि प्रकाश फेफड़ों के कैंसर (लंग कैंसर) के अंतिम स्टेज के मरीज़ हैं. जनवरी 2021 से ही वे इस बीमारी से लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान न केवल अपना इलाज कराया, बल्कि वे कैंसर को लेकर ज़रूरी सवाल उठाने और जागरूकता फैलाने का काम भी करते रहे हैं. कई महत्वपूर्ण संस्थानों के मंच से भी उन्होंने कैंसर की बीमारी और इलाज को लेकर बोलते रहे हैं. अब वे कैंसर के साथ रहते हुए अपने द्वारा खींची गई तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगाने जा रहे हैं. इसका नाम रखा है ‘कैंसर वाला कैमरा’.
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और राँची के सांसद संजय सेठ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. जिसके बाद कैंसर को लेकर संवाद होगा. शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी में तश्वीरें देखी और खरीदी जा सकती हैं. वहीं रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा. जिसमें लोग ब्लड डोनेट कर सकेंगे. कैंसर वाले कैमरा प्रदर्शनी के दूसरे दिन 17 अप्रैल को पत्रकारिता के स्टूडेंट प्रदर्शनी को देखेंगे और कैंसर बीमारी को समझेंगे. प्रदर्शनी के आखिरी दिन समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. यह प्रदर्शनी 16 से 18 अप्रैल तक प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर स्थिति हॉल नंबर-1 में लगने जा रही है. जहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक तश्वीरें देखी और खरीदी जा सकती हैं.
आयोजन से पूर्व पत्रकार रवि प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘कैंसर वाला कैमरा’ कोई मामूली-सी फ़ोटो प्रदर्शनी नहीं, यह लाखों कैंसर मरीज़ों की भावनाओं की अभिव्यक्ति होगी. एक कोलाज होगा, जो हिम्मत देता है कि ज़िंदगी भले ही दांव पर लगी हो, हमें अपनी सक्रियता कम नहीं करनी चाहिए. हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए. हमारे छोटे-छोटे कदम ही अंतत: मंज़िल तक ले जाते हैं. ज़रूरी नहीं कि हर वक्त हमारी हैसियत बड़े कदमों के साथ मंज़िल तक पहुँचने की हो.’
वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश अपनी चैरिटी फ़ोटो प्रदर्शनी ‘कैंसर वाला कैमरा’ के संदर्भ में बात करते हुए यह भी बताया कि यह प्रदर्शनी कैंसर से जंग को लेकर एक स्ट्रांग मैसेज देने का भी काम करेगा.तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी 17 और 18 अप्रैल को भी लोगों के लिए खुली रहेगी. इस दौरान इच्छुक लोग उनकी तस्वीरें देख और ख़रीद सकेंगे.
इस प्रदर्शनी में बिकनेवाली फोटो के पैसों का इस्तेमाल रवि प्रकाश अपने कैंसर के इलाज के लिए करेंगे. साथ ही एक हिस्सा प्रेस क्लब के कॉर्पस फंड में भी देंगे. ताकि भविष्य में किसी जरूरतमंद पत्रकार को मदद की जा सके.
रवि ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी इसकी विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह कोई ख़रीद-बिक्री जैसी प्रदर्शनी नहीं होगी. तस्वीरों की ख़रीद के बहाने लोग दान देंगे, जिसका उपयोग उनके और दूसरे कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा.रवि ने प्रदर्शनी में बिकी तस्वीरों से आए पैसों का 10 फ़ीसदी हिस्सा राँची प्रेस क्लब के कार्पस फंड में देने की घोषणा की है, ताकि उस पैसे से उनके जैसे दूसरे ज़रूरतमंद पत्रकारों की आर्थिक मदद की जा सके।.देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उनका यह पोस्ट रीट्वीट कर लोगों से प्रदर्शनी में भागीदारी की अपील की है. वहीं सोशल मीडिया में भी इस 'कैंसर वाले कैमरा' फोटो प्रदर्शनी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.