logo

Ranchi : क्या लीक हुआ JSSC-JE परीक्षा का क्वेश्चन पेपर, अभ्यार्थी बोले-सीट पहले ही बेच दिया गया है

jeee.jpg

रांचीः
JSSC जूनियर इंजिनियर (JSSC JE) की परीक्षा का 8 साल में एक बार आयोजित की गई उसमें भी पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि  रविवार, 3 जुलाई 2022 परीक्षा का आयोजन हुआ था।  लेकिन उससे पहले ही पेपर लीक हो गया था। बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसकी जांच की मांग की है। वहीं कई छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।


क्या है आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है कि सेंटर में कई ऐसे छात्र थे जो पूरे दो घंटें में महज 3 से 5 सवालों के जवाब OMR SHEET में भरे थे। छात्रों का कहना है कि ऐसा मामला कई सेंटरों से आया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सभी सीट बेच दिए गए हैं, गरीब परिवार के छात्र सिर्फ मेहनत करते हैं बाकि पैसे वाले लोग सीट खरीद लेते हैं। ऐसे में हमें नौकरी कैसे मिलेगी।