logo

शिक्षक राहुल और पूजा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, CBI जांच की मांग

ichak.jpeg

हजारीबाग 
शिक्षक राहुल और पूजा हत्याकांड के विरोध में इचाक में कैंडल मार्च निकाला गया। बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल बाप बेटे समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्याकांड में मृतक राहुल के पिता ईश्वर मेहता के वाहन चालक विकास सोनी को पुलिस ने छोड़ दिया है। विकास सोनी को छोड़े जाने और हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कुरहा गांव के हज़ारो महिला पुरुष सड़क पर उतरे। ग्रामीणों ने पुलिस पर चालक विकास सोनी को गलत तरीके से छोड़े जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि विकास सोनी ने हत्या से पूर्व 2 लाख रुपया ईश्वर मेहता के घर से लाया था। यह बात खुद ईश्वर मेहता की पत्नी ने कही है। सबसे पहले गिरफ्तारी विकास सोनी की ही हुई थी। उसी की निशानदेही पर बाकी 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। 

लोगों ने की नारेबाजी 
ईश्वर मेहता के करीबी माने जाने वाले चालक विकास सोनी के शरीर पर खरोंच की सूचना है। इस तरह वो हत्याकांड में संदिग्ध है। कहा कि खरोंच पूजा और राहुल की हत्या के दौरान लगा हो सकता है। ऐसी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा सामने आयी। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हत्या से पूर्व श्मशान घाट में लकड़ी पहुंचाने का भी काम विकास सोनी ने किया है। ऐसी हालत में विकास को पुलिस ने किस आधार पर छोड़ दिया। इसके विरोध में गांव वालों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की। लोगों ने विकास सोनी को गिरफ्तार करो, पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी, दोषियों को फांसी  दो, मामले की जांच सीबीआई से हो इत्यादि के नारे लगाये। इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया। 

बंद करेंगे इचाक को 

वहीं, कुरहा पंचायत के राकेश मेहता व अन्य लोगों ने कहा कि यह पंचायत में अबतक की सबसे बड़ी घटना है। विकास सोनी को छोड़े जाने पर  ग्रामीण बहुत गुस्सा हैं। अगर मामले की जांच सीबीआई से नहीं होती है तो इचाक बंद का आयोजन होगा। साथ ही NH-33 पर विरोध किया जाएगा। आदर्श युवा संगठन के युवा नेता गौतम कुमार ने हत्याकांड में संलिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार और जांच सीबीआई से कराने की मांग की। ग्रामीणों ने इचाक बाजार में कैंडल मार्च निकालकर पूजा और राहुल की आत्मा के शांति के लिए दो मिनेट का मौन धारण किया। 

Tags - Candle marchcrime newsJharkhand News