logo

दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी का दामन थामने की चर्चा

a1229.jpg

दिल्ली: 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात की। सियासी गलियारो में चर्चा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर सकते हैं। 

30 अगस्त को पीएम मोदी से हुई थी मुलाकात
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। 30 अगस्त को पीएम से मुलाकात के पश्चात कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लखा था कि उनकी, प्रधानमंत्री के साथ पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई है। राज्य और देश की सुरक्षा के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। 

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि हालिया पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी खींचतान जगजाहिर थी। शीर्ष नेतृत्व से भी वे नाराज चल रहे थे। कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी और विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।