logo

महाकुंभ से लौट रही कार रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं की मौत; 4 की हालत गंभीर

rfgtrgr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौटते समय एक कार जिले के मांडू थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के पास एनएच 33 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी कार पश्चिम बंगाल के झालदा जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार 18 फरवरी क दोपहर करीब 3:00 बजे हुई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।झालदा वापस जा रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से संगम में स्नान कार वापस लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी कार डब्ल्यूबी 56 टी-7408 हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय कार में सवार लोग महाकुंभ से वापस अपने घर झालदा लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में एनएच-33 पर पहले से खड़े ट्रक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ।

2 महिलाओं की गई जान 
बताया जा रहा है कि हादसे इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही 2 महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार अन्य 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है। मृतकों में शामिल एक महिला की पहचान बिंदु महतो के रूप में की गई है। जबकि दूसरी महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags - Mahakumbh Ramgarh Accident 2 Died 4 Seriously injured Jharkhand News Latest News Breaking News