logo

CBI ने पीएफ क्लर्क को घूस लेते किया गिरफ्तार, जल्द भुगतान करवाने के नाम पर मांग रहा था 15 हजार

PFF.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के मुग्मा स्थित ईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई ने पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि क्लर्क ने रिटायर होने वाले इलेक्ट्रीशियन उमेश कुमार सिंह से पीएफ भुगतान जल्द करवाने के नाम पर 15 हजार रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत उमेश सिंह ने सीबीआई से कर दी। अरविंद कुमार को ईसीएल गेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में क्लर्क के कुछ सहयोगी भी सीबीआई की गिरफ्त में आए हैं। खबर तो यह भी निकलकर आ रही है कि कई सालों से पीएफ भुगतान के लिए एक तय राशि रिश्वत के रूप में ली जा रही थी।