द फॉलोअप डेस्क
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खूंटी मनरेगा घोटाला की सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि वह इस मामले की जांच करना चाहती है या नहीं। अगर सीबीआई खूंटी मनरेगा घोटाला मामले की जांच के लिए हां कह देती है तो पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ जाएगी। पहले ही पूजा सिंघल प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हैं। ईडी उन पर लगातार एक के बाद एक गाज गिरा रही है। अब ऐसे में एक और केंद्रीय एजेंसी की तरफ से जांच शुरू की गई तो कई भ्रष्टाचार के नजारे सामने आ सकते हैं। बता दें कि मनरेगा घोटाले मामले की सीबीआई जांच की मांग अरुण कुमार दुबे ने की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि जब पूजा सिंघल खूंटी में डीसी थी। उस वक्त मनरेगा योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है। अभी फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है। लेकिन सीबीआई को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।
कमिटी सदस्यों की भी जांच हो
अरुण कुमार दुबे ने जनहित याचिका में यह भी कहा है कि इस मामले में जब पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई तो सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई और फिर उसे क्लीनचिट दे दी गई। अब ईडी ने पूजा सिंघल पर शिकंजा कसा है तो उन कमेटी के सदस्यों की भी जांच होनी चाहिए जिन्होंने पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी थी। बता दें कि आज की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय की बेंच में हुई। अदालत ने इस मामले में सीबीआई को प्रतिवादी बनाया है।
2 महीने की मिली थी जमानत
गौरतलब है कि पूजा सिंघल को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से 2 महीने की जमानत मिली है। बेटी और खुद के मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें या जमानत दी गई है। इससे पहले भी उन्हें 1 महीने की जमानत दी गई थी। यह भी मालूम हो कि 6 मई से पूजा सिंघल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई शुरू हुई है। 6 मई की सुबह ईडी ने पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। उसी दिन उनके सीए सुमन कुमार सिंह के आवास से 19.31 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे। 11 मई की शाम पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था। तब से पूजा सिंघल रांची के होटवार जेल में बंद है। इसी बीच दो बार उनकी तबीयत भी बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स हॉस्पिटल के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था।