द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और बीजेपी नेत्री सीता सोरेन आज जामताड़ा में 'मांझी परगना महासम्मेलन' का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम जामताड़ा के गांधी मैदान में किया जा रहा है। इसकी जानकारी चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर दी।
चंपाई सोरेन ने कहा, '' संथाल परगना में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के हस्तक्षेप के खिलाफ आदिवासी समाज का जन-आंदोलन "मांझी परगना महासम्मेलन" आज जामताड़ा में आयोजित किया जाएगा। जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए बाबा तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू समेत हमारे हजारों पूर्वजों ने अपने जान की बाजी लगा दी थी, उसे हम यूंही नहीं छोड़ सकते। सत्ताधारी दल भले ही वोट बैंक की वजह से इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हों, लेकिन हमें समाज के अस्तित्व, अपनी जमीन एवं बहु-बेटियों की अस्मत की रक्षा के इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाना होगा।''
जोहार जामताड़ा !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) November 13, 2024
संथाल परगना में बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के हस्तक्षेप के खिलाफ आदिवासी समाज का जन-आंदोलन "मांझी परगना महासम्मेलन" कल जामताड़ा में आयोजित किया जाएगा।
जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए बाबा तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू समेत हमारे हजारों पूर्वजों ने अपने जान की… pic.twitter.com/RVXEK7vnz3