द फॉलोअप डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू का सिर काटकर लाने वाले को 50 लाख रुपए देकर सम्मानित करने को लेकर वायरल हो रहे मैसेज को गंभीर मामला बताया है। इस चैट का स्क्रीन शॉट चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भी शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने इसे राजनीति का निम्नतम स्तर करार दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चंपाई ने अपने पोस्ट में झारखंड पुलिस और साहिबंगज पुलिस को टैग करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
यह राजनीति का निम्नतम स्तर है। ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।@JharkhandPolice @sahibganjpolic2 से अनुरोध है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। @ceojharkhand @dc_sahibganj कृपया श्री मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें। https://t.co/pOxVzEQuJb
— Champai Soren (@ChampaiSoren) November 6, 2024
इस पोस्ट में चंपाई सोरेन ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी टैग किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम करें। जानकारी हो कि मंडल मुर्मू पिछले ही दिनों भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दें कि द फॉलोअप इस वायरल मैसेज की पुष्टि नहीं करता है।