logo

PM मोदी के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए क्या होंगे रूट

traffic3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड आ रहे हैं। वे आज रांची में रोड शो करेंगे। रोड शो न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक चलेगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है। 

शहर की यातायात व्यवस्था कुछ इस प्रकार होंगी 

  1. रांची शहर में दिन के 02:00 बजे से रात 08:00 बजे तक सभी प्रकार के छोट/बडे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  2. शाम 04:30 बजे से रात 07:00 बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एचईसी गेट, एचईसी गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पण्डरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करें।
  3. शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बुटी मोड, रिंग रोड़, बोडेया रिंग रोड़, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड़ का प्रयोग कर सकते है।
  4. रांची शहर से बाहर जाने हेतु कांके रिंग रोड़, बोड़ेया रिंग रोड़, बुटी मोड़ रिंग रोड़, रामुपर रिंग रोड भाया मेन रोड़, रांची, कांटाटोली से बुटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड तथा पुरानी हाईकोर्ट से घाघरा रोड से जा सकते है।
  5. शाम 4:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड़ होते हुए हेथु वस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेगे।
  6. आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U