logo

67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब का शानदार प्रदर्शन, चमके खिलाड़ी

cgggggggggg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भोपाल और दिल्ली में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुए 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस चैंपियनशिप का राइफल इवेंट भोपाल और पिस्टल इवेंट दिल्ली में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से चतरा राइफल शूटिंग क्लब के 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 खिलाड़ियों- अरविंद कुमार और पृथ्वीराज पांडे ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि अन्य 2 खिलाड़ियों सचिन कुमार और इशा लिंडा रानी ने राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई किया है।67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मिली जीत चतरा और झारखंड के लिए गर्व का पल है। इसे लेकर कोच नीतीश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनकी मेहनत की सराहना की। जानकारी हो कि इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल है। इसके अलावा यह सफलता झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने में मील का पत्थर साबित हुई है।

Tags - Chatra Rifle Shooting Club 67th National Shooting Championship Sports News Jharkhand News Latest News