द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विकास योजनाओं की समीक्षा की। सुबह से मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार सहित कई विभागों के सचिव मौजूद रहे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी उपयुक्त भी मौजूद रहें। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन ही कहा था कि कल से उनके सरकार का काम दिखेगा। सत्र के बाद सरहुल, ईद और रामनवमी का पर्व था। सभी अच्छे से बीत जाने के बाद अब मुख्यमंत्री विकास कामों की समीक्षा में जुटे हैं। आपको दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री जिला के उपायुक्तों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें नए टास्क भी दिए