logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CM स्टालिन की परिसीमन पर बैठक का किया समर्थन, कहा- सिर्फ जनसंख्या नहीं हो सकती आधार  

HEAM0022.jpg

रांची  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु सीएम स्टालिन की परिसीमन पर बैठक का समर्थन किया है। साथ ही कहा है कि परिसीमन के माध्यम से सिर्फ जनसंख्या के आधार पर विधानसभा या लोकसभा सीटों को सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है। सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्विट में हेमंत सोरेन ने कहा, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एमके स्टालिन द्वारा आज परिसीमन से संबंधित मुद्दे को लेकर बुलायी गयी बैठक का मैं स्वागत करता हूं। परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है।“ बता दें कि झारखंड में जारी बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा में परिसीमन का मुद्दा उठाया गया है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest