द फॉलोअप डेस्क
बेंगलुरु के अनेकल तालुक में आयोजित प्रतिष्ठित हुस्कुर मद्दुरम्मा मेले में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां रथ अचानक गिर गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गयी और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान तमिलनाडु के होसुर निवासी रोहित (26) और बेंगलुरु के केंगेरी की 14 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। लक्कासांद्र निवासी राकेश और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना रायसांद्रा गांव के मंदिर के पास हुई, जहां श्रद्धालुओं से भरा रथ अचानक गिर पड़ा। इस दौरान ऑटो चालक रोहित और किशोरी ज्योति इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तेज हवा और बारिश के कारण रथ गिरा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हेब्बुगोडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।