logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज होंगे विदेश यात्रा के लिए रवाना, जानिए स्पेन और स्वीडन दौरे का क्या पड़ेगा असर

HEMANT_PHOTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर रहेगा। यह दौरा झारखंड में माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एग्रो प्रोसेसिंग, महिला एवं बाल विकास जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सशांत गौरव समेत कुल 11 सदस्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री रांची से दिल्ली के लिए 18 अप्रैल को रवाना होंगे। 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेगा। 21 अप्रैल को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों से मुलाकात। 22 अप्रैल को माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों से बातचीत।  23 अप्रैल को बर्सिलोना में एग्रीकल्चर मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा होगी। 25 अप्रैल स्वीडन में क्लीन एनर्जी कंपनियों से मुलाकात होगी। 26 अप्रैल को वन-टू-वन मीटिंग्स*और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। 
उद्योग निदेशक सशांत गौरव के अनुसार, इस दौरे में झारखंड सरकार की औद्योगिक नीति, संसाधन और निवेश के अवसरों को वैश्विक मंच पर रखा जाएगा। इससे राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करने की कोशिश होगी। 

Tags - Jharkhand News Chief Minister Hemant Soren Foreign Travel Investment Spain Sweden