logo

Ranchi : मुख्यमंत्री  ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, दिए ये निर्देश

cmhem30.jpg

रांची:
आज झारखंड मंत्रालय(Jharkhand Ministry) में हुए बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कई अहम विभागों के कार्यों की समीक्षा की।  इस बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त के साथ उच्चस्तरीय बैठक किया (CM Hemant Soren review meeting)। इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहे। बैठक में जिलों में चल रही विभिन्न विभागों के विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की भी समीक्षा कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।


 मुख्यमंत्री के निर्देश
•    सभी जिलों के डीसी को एक ही जगह पर 60 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश ताकि 20 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सके।
•    सरकार द्वारा एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली निशुल्क देने की योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार  सुनिश्चित करने का निर्देश।
•    राज्य में किस फीडर से कितनी बिजली बेची जा रही है और कितना रेवेन्यू आ रहा है इसका आकलन किया जाए।
•    बिजली बिल से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए ज्यादा संख्या में सर्टिफिकेट अफसर रखें और ज्यादा बकायेदारों से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें।