logo

मुख्यमंत्री ने कहा- 15 दिन में पूरा करें मंईयां योजना के आवेदनों का वेरिफिकेशन

ववम11.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का वेरिफिकेशन कार्य अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के कार्य को शीघ्र पूरा करें। मुख्यमंत्री सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ एसटी-एससी, अल्पसंख्यक और ओबीसी, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे।


बता दें कि हाल ही में लाखों लाभुकों के खाते में इस योजना के तहत तीन माह की राशि 7500 रुपए भेजे गए हैं। लाभुक महिलाएं अब ये जानने को आतुर है कि अप्रैल माह की राशि उनके अकाउंट में कब तक आयेगी। इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो अभी नहीं मिली है, लेकिन सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार हर माह की 15 तारीख को राशि मिल जाना है। इस बार यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 15 अप्रैल तक हर लाभुकों के खाते में उनका पैसा पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ कई लाभुक ऐसे भी हैं जिनका डाटा मिस-मैच होने के कारण उनके खाते में तीन माह की बकाया राशि नहीं पहुंच सकी है।