logo

सेकंड हैंड कंप्यूटर और सिलाई मशीन से चल रहा मुख्यमंत्री सारथी योजना केंद्र, स्थानीय ट्रेनरों के भरोसे प्रशिक्षण सेंटर 

JALDEGA0023.jpg

सिमडेगा 

जलडेगा प्रखंड में एकदंत एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना से बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुछ छात्राओं की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया है। पूछने पर एकदंत एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना केंद्र में सिलाई सीखने वाली छात्राओं ने बताया कि उनका सत्र अब समाप्त होने वाला है। संस्था के द्वारा मात्र 13 सिलाई मशीन ही उपलब्ध कराया गया है। जिसमें से 3 मशीन महीनों से जाम पड़ा है। यही नहीं बच्चों ने ये भी बताया कि एक दो मशीन छोड़कर बाकी सभी मशीन सेकेंड हैंड हैं। जो हमेशा खराब हो जाता है। किसी का प्लाई बोर्ड खराब है तो किसी का पावदान, इसी तरह बच्चों को सीखने के लिए घर से धागा, कपड़ा आदि लाना पड़ता है। उन्हें सेंटर में कुछ भी नहीं दिया जाता है। बच्चों ने यह भी बताया कि उन्हें ID कार्ड भी कुछ दिनों पहले दिया गया है। 

 कंप्यूटर क्लास का लाभ नहीं पा रहे बच्चे

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों ने बताया कि सेंटर में इमरजेंसी लाइट को कोई सुविधा नहीं है। जलडेगा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती आम बात है। कंप्यूटर क्लास का सत्र भी अब समाप्त होने को है बच्चों ने कहा वे कुछ भी नहीं सिख पाए है। लाइट जाने पर सभी बच्चे ऐसे ही हाजरी भर के वापस घर चले आते हैं। संस्था द्वारा 15 कंप्यूटर तो लगाए गए हैं लेकिन इनमें भी ज्यादातर कंप्यूटर सेकंड हैंड है। फिलहाल 3 कंप्यूटर महीनों से खराब पड़ा है। बता दें कि गुरुवार को 60 बच्चों में मात्र 8 बच्चे कंप्यूटर सीखने आए थे। जो लाइट नहीं रहने के कारण बैठे हुए थे। आरोप है कि सेकंड हैंड इनवर्टर और खराब बैट्री को लाकर रख दिया गया है।

सेंटर में मौजूद ट्रेनर इत्यानंद बड़ाईक से बात करने पर उन्होंने कहा कि सेंटर मैनेजर यहां कभी - कभी आते हैं। बाकी हम सब स्टाफ रेगुलर रहते हैं। बताया गया कि सेंटर में कार्यरत 5 स्टाफ को संस्था के द्वारा अभी तक ज्वाइनिंग लेटर भी नहीं दिया गया है। यहीं नहीं बताया गया कि संस्था द्वारा स्टाफ के वेतन में भी कटौती की जा रही है। 

क्या कहते हैं श्रम अधीक्षक

मामले पर श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले भी जलडेगा सारथी योजना केंद्र का निरीक्षण कर सेंटर मैनेजर को संसाधन और बैकअप उपलब्ध कराने तथा नए मशीन लगाने के निर्देश दिया गया है। फिर भी यदि लापरवाही बरती जा रही है तो इसका जांच करेंगे और आवश्यक कारवाई करेंगे।

क्या है मुख्यमंत्री सारथी योजना

झारखंड सरकार के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा "मुख्यमंत्री सारथी योजना" शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य झारखंड में युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है, जेएसडीएमएस द्वारा सभी 24 जिलों में कार्यान्वित, यह रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह योजना एससी/एसटी, महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों सहित हाशिए पर पड़े समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करती है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest