logo

CM हेमंत सोरेन विधानसभा की कार्यवाही देखने आये छात्रों से मिले, बताया लोकतंत्र और सदन का महत्व 

CM_HEMANT3.jpg

रांची   

शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखने आये छात्रों से CM हेमंत सोरेन ने आज मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को विधानसभा के महत्व और संचालन से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही बताया कि विधानसभा कैसे किसी राज्य के विकास में अहम रोल अदा करती है। गौरतलब है कि आज रांची, धुर्वा के पीएम केंद्रीय विद्यालय के छात्र विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे थे। इसी दौरान CM हेमंत सोरेन ने समय निकालकर छात्रों मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया। 

 

छात्र जीवन के अनुभव शेयर किये 

मौके पर छात्रों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र और विधानसभा को लेकर छात्रों की जिज्ञासा की सराहना की। कहा कि युवा वर्ग की सक्रियता से लोकतंत्र को और मजबूती दी जा सकती है। कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग का सबसे अहम रोल होता है। सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों से अपने छात्र जीवन के कुछ अनुभव भी शेयर किये। इस बाबत ने उन्होंने ट्वीट कर छात्रों से मुलाकात को सुखद बताया।