रांची
शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही देखने आये छात्रों से CM हेमंत सोरेन ने आज मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को विधानसभा के महत्व और संचालन से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही बताया कि विधानसभा कैसे किसी राज्य के विकास में अहम रोल अदा करती है। गौरतलब है कि आज रांची, धुर्वा के पीएम केंद्रीय विद्यालय के छात्र विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे थे। इसी दौरान CM हेमंत सोरेन ने समय निकालकर छात्रों मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही देखने आए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ धुर्वा, रांची के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों को विधानसभा के महत्व और संचालन से जुड़ी जानकारी दी। pic.twitter.com/Clt2LG5gVK
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 20, 2023
छात्र जीवन के अनुभव शेयर किये
मौके पर छात्रों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र और विधानसभा को लेकर छात्रों की जिज्ञासा की सराहना की। कहा कि युवा वर्ग की सक्रियता से लोकतंत्र को और मजबूती दी जा सकती है। कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग का सबसे अहम रोल होता है। सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों से अपने छात्र जीवन के कुछ अनुभव भी शेयर किये। इस बाबत ने उन्होंने ट्वीट कर छात्रों से मुलाकात को सुखद बताया।