logo

CM पर गैरकानूनी रूप से जमीन उपलब्ध कराने पर शिकायत दर्ज, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब 

highcourt12.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने रिश्तेदारों को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने के मामले में सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। अदालत जानना चाहता है कि प्रार्थी सुनील महतो की शिकायत के आवेदन  पर क्या कार्रवाई की गई है।

बता दें कि सुनील महतो ने  ACB में हेमंत सोरेन के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और साली सरला मुर्मू को औद्योगिक क्षेत्र में 11 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने ACB में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने पहले सुनील कुमार महतो की जनहित याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन अब अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है। 

Tags - झारखंड हाईकोर्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन औद्योगिक क्षेत्र Jharkhand High Court Chief Minister Hemant Soren Industrial Area