द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज ही अपना इस्तीफा पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया। इसके साथ ही आज वे बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मानस सिन्हा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस्तीफा पत्र का फोटो साझा किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा ''जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो, तो स्वयं को बदल लेना उचित होता है।'' मिली जानकारी के अनुसार भावनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट ना मिलने के कारण वे नाराज चल रहे थे। इसी लिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो, तो स्वयं को बदल लेना उचित होता है।@RahulGandhi @kcvenugopalmp @kharge @priyankagandhi @GAMIR_INC @keshavmahtoINC @RajeshThakurINC @IYCJharkhand @JharkhandPMC @INCJharkhand pic.twitter.com/9rsIuyLwuz
— manas sinha (@inc_manas) October 27, 2024